भागलपुर के रेलवे ट्रैक किनारे रिक्शा चालक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी आग की तरह फैली और स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी। बाद में गेटमैन ने इशाकचक पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
घटना 12 नंबर गुमटी के पास की है। मृतक की पहचान लोदीपुर थाना क्षेत्र के तांती टोला निवासी मदन तांती के पुत्र बबलू तांती (40) के रूप में हुई है। बबलू तांती रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। रेलवे ट्रैक के पास उनका शव मिला, जो प्रथम दृष्टया हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है।
पुलिस ने घटनास्थल पर डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के भाई विनय तांती ने बताया कि बबलू तांती हमेशा की तरह रिक्शा चलाने के लिए घर से निकले थे। उन्हें किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी, और वह एक सीधा-साधा इंसान थे।
घटना की जानकारी के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बबलू तांती के तीन बच्चे हैं और उनकी पत्नी अब तक पोस्टमार्टम हाउस नहीं पहुंची है। मृतक के बड़े भाई ने बताया कि पुलिस से अभी तक लिखित शिकायत नहीं की गई है।
इस संबंध में इशाकचक थानेदार मृत्युंजय कुमार से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है और परिजनों का कहना है कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।