आवासीय ज्ञान वाटिका में आयोजित समर कैंप का हुआ समापन
नवगछिया: ज्ञान वाटिका विद्यालय, सिंघिया मकन्दपुर नवगछिया में आज समर कैंप का समापन कार्यक्रम संपन्न हुआ। विगत 20 मई से चल रहे इस समर कैंप में नन्हें-मुन्नों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर किड्स प्ले और केजी के बच्चों ने रैंप वाक कर तालियां बटोरीं।
समर कैंप के समापन पर विद्यालय द्वारा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और मेडल प्रदान किए गए। विद्यालय के प्राचार्य राजेश कुमार झा ने इस अवसर पर कहा, “यह समर कैंप बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आयोजित किया गया था, जिसमें उन्होंने विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर अपने कौशल को निखारा है।” उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है और वे नई-नई चीजें सीखते हैं।
प्रशासक निलेश कुमार झा ने भी बच्चों के उत्साह और समर्पण की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, “इस समर कैंप ने बच्चों को एक मंच दिया है जहां वे अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित कर सकते हैं। बच्चों का उत्साहवर्धन करना हमारा उद्देश्य था और हमें गर्व है कि हमने इसे सफलतापूर्वक पूरा किया।”
इस अवसर पर निम्नलिखित विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया:
कक्षा नर्सरी:
- प्रथम: सार्थक
- द्वितीय: खुशी
- तृतीय: माही
एल के जी:
- प्रथम: दिव्या शर्मा
- द्वितीय: रौनक
- तृतीय: परी
यू के जी:
- प्रथम: सुजीत
- द्वितीय: कृष्णा
- तृतीय: अलिजा भारती
कक्षा प्रथम:
- प्रथम: अभीषेक कुमार
- द्वितीय: देवराज कुमार
- तृतीय: अराध्या चौधरी
कक्षा द्वितीय :
- प्रथम: तेजस्वी प्रिया
- द्वितीय: चिराग सिंह
- तृतीय: माधुरी
कक्षा तृतीय :
- प्रथम: बादल कुमार
- द्वितीय: निखील नयन
- तृतीय: सांडली कुमारी
कक्षा चतुर्थ :
- प्रथम: विश्वजीत कुमार
- द्वितीय: शिवम कुमार
- तृतीय: माही मिश्रा
कक्षा पंचम :
- प्रथम: सांची कुमारी
- द्वितीय: स्नेहा कुमारी
- तृतीय: आयुष कुमार
कक्षा षष्ठी :
- प्रथम: आनंद राज (छात्र)
- द्वितीय: ऋषभ कुमार (छात्र)
- तृतीय: सुशांत राज (छात्र)
- प्रथम: दिव्या भारती (छात्रा)
- द्वितीय: मौसम कुमारी (छात्रा)
- तृतीय: साक्षी कुमारी (छात्रा)
समापन समारोह में बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया। अभिभावकों ने भी बच्चों के प्रदर्शन की सराहना की और विद्यालय के इस प्रयास की भूरी-भूरी प्रशंसा की।