


नवगछिया । नारायणपुर प्रखंड के रायपुर गांव में गुरुवार को नारायणपुर सीओ विशाल अग्रवाल के निर्देश पर फुलो शर्मा का दो और बबीता देवी का एक अतिक्रमित झोपड़ी भवानीपुर थाना के पुलिस बल के सहयोग से हटाया गया। प्रभारी अंचल निरिक्षक सह राजस्व कर्मचारी भरत कुमार झा ने बताया कि अतिक्रमणकारी को कई बार झोपड़ी हटाने का नोटिस जारी किया गया था। नहीं हटाने पर पुलिस बल के सहयोग से अतिक्रमणवाद की कार्यवाई कर झोपड़ी हटाया गया।
