नवगछिया: रैयती जमीन पर मनरेगा से मिट्टी भराई व नहर की जमीन पर बिना अनापत्ति प्रमाण पत्र के मुख्यमंत्री सडक योजना से सडक निर्माण का हुआ खुलासा। भागलपुर प्रमंडलीय आयुक्त को दिये गये आवेदन के आलोक में डीडीसी के निर्देश पर वरीय उपसमाहर्त्ता सह गोपालपुर के प्रभारी पदाधिकारी मो मोईज जिया की जांच से खुलासा हुआ है कि सैदपुर पंचायत के गोढियारी कालीमंदिर की चहारदिवारी के बाद रैयती जमीन पर मनरेगा से.
मिट्टी भराई कर गड्ढा भरा गया है तथा बिना अंचलाधिकारी से अनापत्ति प्रमाणपत्र लिये नहर को भरकर मुख्यमंत्री सडक योजना से सडक का निर्माण किया गया। जबकि इस सडक का कोई औचित्य भी नहीं है। बिना अनापत्ति प्रमाण के सडक का निर्माण किया जाना नियम के खिलाफ है तथा बिहार सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजना जल जीवन हरियाली के तहत जल संरक्षण का कार्य किया जाता है।
सैदपुर पंचायत के गोढियारी निवासी विभाष कुमार भारती ने गोपालपुर प्रखंड के निरीक्षण के दौरान आयुक्त को इस आशय का लिखित आवेदन देकर विधि सम्मत कार्रवाई करने की गुहार लगाया था।गोपालपुर के प्रभारी पदाधिकारी ने अपनी रिपोर्ट डीडीसी को समर्पित कर दिया है।अब देखना दिलचस्प होगा कि इस मामले में किस तरह की कार्रवाई होती है।