बिहपुर:बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की राजस्तरीय कायाकल्प टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिहपुर का निरीक्षण किया।वहीं यहां पहुंचने पर डाक्टर व कर्मियों द्वारा टीम राजस्तरीय कायाकल्प टीम के अधिकारियों को बुके भेंटकर सम्मानित भी किया।इस दौरान टीम ने अस्पताल व अस्पताल के बाहरी परिसर में सभी तरह की साफ सफाई एवं इमरजेंसी रूम ,ओटी रूम,लेबर रूम जांच,घर दंत चिकित्सक कक्ष के अंदर की साफ सफाई बाहर की साफ सफाई को बारीकी से जांच किया। जिसमें टीम की सदस्यों ने सभी को संतुष्ट पाया व कुछ जरूरी निर्देश भी दिया गया। इस जांच टीम में यूनिसेफ के डा.राजेंद्र कुमार ,डा.मनीष कुमार और भागलपुर जिला से डा.प्रशांत कुमार थे।इस मौके पर टीम के साथ-साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डा.पंकज कुमार,डा.सफीउल्लाह,स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष कुमार भट्ट,बीसीएम शमशाद आलम,लेखापाल रोशन कुमार,जीएनएम खुशबू कुमारी,आरती कुमारी,सोनम जायसवाल,एएनएम हेमा कुमारी,बसंती कुमारी समेत अन्य कर्मचारी अपने ड्यूटी रोस्टर के अनुसार पर मौजूद थे।
राजस्तरीय कायाकल्प टीम ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण ||GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर November 9, 2023Tags: Raj stariya