नवगछिया- राष्ट्रीय जनता दल प्रदेश की ओर से रविवार को दोपहर 12:30 से वर्चुअल बैठक आयोजित की गई। जिसमें नवगछिया इकाई की ओर से जिलाध्यक्ष अलख निरंजन पासवान, जिला प्रधान महासचिव संजय मंडल एवं जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा ने बैठक में भाग लिया। बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, प्रदेश के प्रधान महासचिव आलोक मेहता ने बैठक को संबोधित किया।
जिला अध्यक्ष अलख निरंजन पासवान ने बताया है कि प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि राजद कोरोना महामारी में तत्काल चुनाव के पक्ष में नहीं है, लेकिन कुछ लोगों को राष्ट्रपति शासन में चुनाव कराने से भय लगता है। वहीं जिला प्रधान महासचिव संजय मंडल ने बताया कि प्रधान महासचिव आलोक मेहता ने कहा के बिहार में कोरोना के अतिरिक्त बाढ़ से लोग परेशान है। लेकिन सत्ता दल चुनाव कराने को लेकर परेशान है।
जिला प्रवक्ता विश्वास झा ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री को लेकर कहा कि नीतीश कुमार 130 दिनों से घर में बंद हैं। बिहार में 2005 के मुकाबला साढ़े चार गुना अपराध बढ़ा है और सत्ता दल अभी भी जंगल राज का गीत गा रहे है, राजद की लड़ाई राक्षस राज के खिलाफ है। श्री झा ने कहा कि वर्चुअल बैठक में विशेष रूप से राजद समर्थकों को अपने लक्ष्य के प्रति जागरूक किया गया। बैठक में हिमांशु शेखर झा, आजाद अंसारी भी उपस्थित रहे।