- कोरोना की चिंता छोड़ कुर्सी की चिंता में लगी है सरकार – जिलाध्यक्ष
- छोटी परवत्ता में जिला राजद की बैठक संपन्न
नवगछिया – इस्माइलपुर प्रखंड के छोटी परबत्ता गांव में मुखिया मनोज मंडल उर्फ महेश फौजी के आवासीय परिसर में राष्ट्रीय जनता दल की एक बैठक प्रखंड अध्यक्ष लड्डू दास की अध्यक्षता में आहूत की गई. बैठक का संचालन मनोज कुमार मंडल उर्फ महेश फौजी कर रहे थे. मौके पर राजद के जिलाध्यक्ष अलख निरंजन पासवान, अल्पसंख्यक सेल के जिलाध्यक्ष मोहम्मद मोहीउद्दीन, महिला प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अभिलाषा कुमारी, किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अरुण कुमार यादव आदि अन्य राजद नेता भी मौजूद थे. मौके पर संगठन विस्तारीकरण के तहत नव मनोनीत राजद के पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र दिया गया।
जिनमें सर्वसम्मति से रामविलास सिंह एवं अरविंद राम को किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया. सभी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ने मौके पर ही निर्णय लिया कि वे लोग जल्द से जल्द अपनी जिला कमेटी की घोषणा करेंगे और सामाजिक न्याय की रक्षा के लिए जनता के बीच जाकर केंद्र और राज्य सरकार की दमनकारी नीतियों को बताएंगे. इस अवसर पर जिला अध्यक्ष ने कहा कि चारों ओर भ्रष्टाचार का माहौल व्याप्त हो गया है, बिहार में कोरोना विस्तृत आकार ले रहा है और सूबे के मुखिया को अपनी कुर्सी की चिंता है. लेकिन 15 वर्षों में डबल इंजन वाली सरकार की कलई जनता के समक्ष खुल गयी है।
बिहार युवा नेतृत्व चाह रहा है और बिहार का सम्यक विकास भी. मौके पर राजद के वरिष्ठ नेता मुखिया मनोज मंडल उर्फ महेश फौजी ने कहा कि लालू को उनके विरोध ही जितना तब आएंगे लालू जनता के बीच उसी रफ्तार से पैठ बनाएंगे. क्योंकि लालू एक व्यक्ति नहीं एक विचार हैं और सामाजिक न्याय के पुरोधा भी. बैठक में राजद के जिला अध्यक्ष अलख निरंजन पासवान, राजद नेता मनोज मंडल उर्फ महेश फौजी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मोहम्मद मोहिउद्दीन, महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष अभिलाषा कुमारी, मोहम्मद नसीर उद्दीन, गौरी शंकर यादव, रामविलास सिंह, अरुण कुमार यादव, प्रखंड अध्यक्ष लड्डू दास, मणि लाल पासवान, अरविंद राम, रामप्रसाद रविदास, अवधेश मंडल, इंद्रदेव पासवान, हीरालाल मंडल, दिनेश शर्मा, कपिल देव मंडल, पप्पू राम, गुलाब सिंह, मणि मंडल, शंकर मंडल, प्रशांत कुमार, दीपक कुमार आदि मौजूद थे।