

निभाष मोदी, भागलपूर।

भागलपुर सुलतानगंज के कुमैठा पंचायत में राजद के पुर्व विधायक प्रत्याशी रामोतार मंडल ने दो दिवसीय सदस्यता अभियान के तहत कुमैठा पंचायत के विभिन्न गांव मे पहुचकर चलाया सदस्यता अभीयान।इस दौरान सैकड़ों गांव के लोगों को राजद पार्टी मे सदस्यता ग्रहण कराया गया।इस दौरान राजद के पुर्व विधायक प्रत्याशी रामोतार मंडल ने मिडिया को बताया कि तेजस्वी यादव के हाथ को मजबूत करने के लिए कुमैठा पंचायत के विभिन्न गांवों मे गांव के सैकड़ों लोगों को राजद पार्टी मे सदस्यता ग्रहण कराया गया

।जिससे बिहार में राजद पार्टी बडी पार्टी के रुप लोग देख सके।इस लिए गांव के सैकड़ों से अधिक लोग जागरूक होकर पार्टी मे जुडऩे का काम कर रहे हैं।और असियाचक मे भी सदस्यता अभीयान कल चलाए जाएगे।साथ ही राज्य परिषद सदस्य सह पुर्व सासंद प्रतिनिधि अरविंद कुमार यादव ने भी कहा कि कुमैठा पंचायत मे पुर्व विधायक प्रत्याशी रामोतार मंडल के द्वारा सदस्यता अभियान चलाया गया हैं।जो सैकड़ों गांव के लोगों ने राजद पार्टी मे सदस्यता ग्रहण करते हुए तेजस्वी यादव के हाथों को मजबूत किये।इस दौरान राजद पार्टी के नेता विवेकानंद यादव,सुधांशु यादव,प्रमोद यादव,अशौक ठाकुर,संतोष झा सहित इत्यादि कार्यकर्ता एंव ग्रामीण मौजुद थे।

