जो भी क्षेत्रीय समस्याए है उसको पहले दूर करूंगा
नवगछिया। बिहपुर डाक बंगला परिसर में रविवार को जैन दर्शन अभियान के बाद पूर्व भारतीय सैनिक कारगील योद्धा सह समाजसेवी संतोष कुमार तिवारी के द्वारा प्रेस कांफ्रेंस आयोजित किया गया। इस मौके पर संतोष कुमार ने पत्रकारों से कहा कि मेरी पहली सोच बिहपुर विधानसभा का चहुमुखी विकास, यहां के युवकों को शिक्षा, रोजगार एवं बेहतर इलाज की व्यवस्था मुख्य प्राथमिकताओ में होगी। पत्रकार द्वारा पूछे जाने पर की राजद पार्टी से आप चुनाव लड़ेंगे जिसपर उन्होंने कहा कि मैं राजद पार्टी का सिपाही हूँ साथ ही पूर्व भारतीय सैनिक हूं। मैं जो कहूंगा वह करूंगा क्योंकि सैनिक झूट नहीं बोलता है।
अगर पार्टी हमें टिकट देती है तो निश्चित तौर पर मैं यहां से चुनाव लड़ूंगा और जो भी क्षेत्रीय समस्याए है उसको पहले दूर करूंगा। हमारा प्रयास है कि चुनाव से पहले जो भी हमसे समाधान हो पाएगा मैं उसे बिल्कुल करने को तैयार हूं, कर रहा हूँ। इससे पहले जितने भी कैंडिडेट जीत कर गए हैं सब यहां की जनता को ठगने का काम किया है। अब यहां की जनता यह सब बर्दास्त नहीं करेगी। मैं पिछले कुछ दिनों से लगातार क्षेत्र का दौरा कर रहा हूं। जनता का खूब प्यार और सम्मान मिल रहा है। जिससे मैं बिल्कुल गदगद हूं। मुझे आशा ही नहीं पुरा विश्वास है अगर पार्टी मुझे यहां से प्रत्याशी बनती है तो निश्चित तौर पर राजद पार्टी का झंडा फिर से लहराएगा। मौके पर सौरव सावर्ण, बिट्टू चौधरी सहित सैकड़ो युवा मौजूद थे।