भागलपुर : डूण्डलोद ग्रूप ऑफ स्कूल्स के शेखावाटी क्षेत्र में स्थित डूण्डलोद गर्ल्स स्कूल, बलवन्तपुरा और डूण्डलोद पब्लिक स्कूल, डूण्डलोद की टेलेन्ट सर्च परीक्षा-2025 का आयोजन 22 दिसम्बर 2024 को पटना और भागलपुर में किया जाएगा। यह परीक्षा सुबह 10 बजे से 1 बजे तक होगी। पटना में परीक्षा का सेंटर ऑरकेड बिजनस कॉलेज, राजेन्द्र नगर में और भागलपुर में परीक्षा का सेंटर सत्यम वेव स्कूल, खन्जरपुर भागलपुर होगा।
इस परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को हॉस्टल में एडमिशन पर छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी, जिसमें हॉस्टल शुल्क में छूट भी दी जाएगी।
डूण्डलोद गर्ल्स स्कूल की प्राचार्या इन्दु सोनी और डूण्डलोद पब्लिक स्कूल के प्राचार्य जी.प्रकाश ने बताया कि दोनों विद्यालय एक-दूसरे से 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं। इन विद्यालयों में अत्याधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ उत्कृष्ट शिक्षा भी दी जाती है। विद्यालय 2006 के बाद से हर बार शत प्रतिशत परिणाम हासिल कर चुका है और यहां के छात्र आई.आई.टी., मेडिकल और यूपीएससी की परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर देश-विदेश में महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत हैं।
विद्यालयों में बेहतरीन हॉस्टल सुविधाओं के साथ-साथ क्रिकेट, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, जिम, स्वीमिंग, ऐथेलेटिक्स, ताइक्वांडो, राइडिंग और राइफल शूटिंग जैसे खेलों की उच्चस्तरीय सुविधाएं भी उपलब्ध हैं।