


नवगछिया राजस्थान में करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगा मेड़ी के हत्या के विरोध में पूर्व सांसद अनिल यादव ने कहा कि यह कांग्रेस सरकार की सोची समझी साजिश है। पूर्व में जब कई बार गहलोत सरकार से सुरक्षा देने की माँग उनके द्वारा की गई थी।लेकिन उन्हें सुरक्षा नहीं दी गई यह उनके हत्या का किया गया एक प्लान के तहत किया गया है। मैं सरकार से मांग करता हूं कि जो भी इस हत्या में शामिल हो चाहे गहलोत सरकार का बेटा वैभव गहलोत जी ही क्यों ना हो एवं अन्य लोगों को जल्द से जल्द हत्यारे की गिरफ्तारी कर स्पीडी ट्रायल के तहत उनको फांसी की सजा दिया जाए। इस बयान का भाजपा प्रखंड अध्यक्ष धीरज कुमार सिंह व करणी सेना के जिला प्रभारी रजनीश सिंह ने सराहना किया है।

