


नवगछिया। अंचल कार्यालय के सभी राजस्व कर्मचारियों ने किशनगंज जिले के बहादुरगंज अंचल के हल्का कचहरी कार्यालय में जमीन की दाखिल-खारिज को लेकर राजस्व कर्मचारी के साथ हुई मारपीट की घटना के विरोध में काला पट्टी लगाकर विरोध जताया।

इस कार्यक्रम का नेतृत्व राजस्व कर्मचारी संघ के अंचल अध्यक्ष रविशंकर कुमार ने किया। उन्होंने इस घटना की कड़ी निंदा की और कहा कि राजस्व कर्मचारियों पर इस तरह के हमले अस्वीकार्य हैं। संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष भरत कुमार झा ने भी घटना की निंदा करते हुए कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

मौके पर मौजूद राजस्व कर्मचारी धीरज कुमार, अमित कुमार, राजीव कुमार और सौरव कुमार गोस्वामी ने भी घटना के प्रति आक्रोश व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं सरकारी कार्यों में बाधा डालती हैं और कर्मचारियों की सुरक्षा को खतरे में डालती हैं।
सभी कर्मचारियों ने एक स्वर में मांग की कि सरकार दोषियों को जल्द गिरफ्तार करे और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाए। घटना के विरोध में कार्यस्थल पर काला पट्टी बांधकर काम करते हुए अपनी नाराजगी जताई।

