


नारायणपुर : कटिहार – बरौनी रेलखंड पर स्थित नारायणपुर रेलवे स्टेशन से करीब आधा किलो मीटर की दूरी पर पूरब की ओर मंगलवार की संध्या कटिहार की तरफ से आ रही राजधानी एक्सप्रेस ( 12423 ) ट्रेन से कटकर मधुरापुर के एक युवक की मौत हो गयी. युवक की पहचान मधुरापुर के स्व घोलटी अली का पुत्र मो साहिल अली (25) के रूप में बताया जा रहा है . ग्रामीण बताते हैं कि युवक शौच करने रेलवे लाईन के तरफ गया था. अचानक ट्रेन की चपेट में आ गया. वहीं चर्चा है कि युवक शराब के नशे में ट्रेन को रोकने का प्रयास कर रहा था. स्टेशन अधीक्षक अंजार अहमद ने बताया कि नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ( 12423 ) 17:40 बजे रेलवे स्टेशन से थ्रो लाइन पास की है.

