


नवगछिया में दिल्ली मुंबई , कोलकाता के रेडीमेड वस्त्रों का संकलन के साथ स्टेशन रोड के राजधानी फैशन में विंटर कलेक्सन काफी सस्ते और किफायती मूल्यों पर स्वेटर लेडीज एवं जेंट्स जैकेट मफलर टोपी कार्डिगन इनर सहित सभी तरह के ठंडे मौसम में पहनने वाले वस्त्र उपलब्ध हैं ।

मौके पर दुकान के संचालक लोक गायक मिथुन महुआ मद्धेशिया एवं विजय आनंद ने बताया कि हमारे यहां बचपन से लेकर 55 तक उम्र के लिए सभी प्रकार के कपड़े लेडिज एवं जेंट्स का उपलब्ध है ठंड मौसम में विंटर कलेक्शन को तैयार किया गया है जिसमें काफी सस्ते और किफायती मूल्य पर कपड़े उपलब्ध हैं ।
