


नवगछिया : नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ जा रही गाड़ी संख्या 12424 राजधानी एक्सप्रेस के बोगी संख्या बी6 में पत्थरबाजी के मामले में आरपीएफ पुलिस की ओर से बरौनी से दो सदस्य विशेष और सूचना टीम पहुंच जहां पर स्थानीय लोगों एवं आरपीएफ के पुलिस अधिकारी से जानकारी लिया गया । इस जांच के दौरान नवगछिया पुलिस नवगछिया आरपीएफ पुलिस के पुलिस इंस्पेक्टर मृणाल कुमार भी मौजूद थे । टीम के नेतृत्व कर रहे सदस्यों ने बताया कि हम लोग दोनों स्तर से जांच कर रहे हैं जिसमें की पत्थर बाजी का कारण क्या हो एवं पत्थर चला तो किधर से .?? इस जांच को लेकर बताया गया कि जल्द ही पूरे मामले का उद्वेदन होगा . पूर्व में हुई पत्थरबाजी के मामले में सीरियल के आधार पर कई लोगों से पूछताछ किया गया है जिसमें कुछ लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है .

