


नवगछिया : कटिहार-बरौनी रेल खंड के रास्ते नवगछिया होते गुजरने वाली राजधानी ट्रेन पर आये दिन पथराव से आरपीएफ अलर्ट मोड पर है. नवगछिया में सोमवार को राजधानी रुकने के बाद आरपीएफ इस्पेक्टर मृणाल कुमार के नेतृत्व में सघन जांच की गयी. उनके साथ स्कॉट में तैनात सिपाही भी मौजूद थे. राजधानी पर हो रहे पथराव को लेकर उन्होंने बताया कि बिहपुर, नारायणपुर और कुरसेला के पास राजधानी ट्रेन में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा पत्थरबाजी करने ट्रेन के शीशे क्षतिग्रस्त हुए थे. डॉग स्क्वायड, आरपीएफ व जीआरपी पुलिस पदाधिकारी पहुंच कर जांच की.

