नवगछिया के राजेंद्र कॉलोनी में आपसी विवाद में गोली चलने के बाद एक युवक की मौत हो जाने की बात सामने आयी है. मृतक युवक राजेंद्र कॉलोनी निवासी प्रदीप पंडित का पुत्र आशीष कुमार है. गोली लगते ही आशीष को इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच रेफर किया गया. जहां इलाज के क्रम में आशीष की मृत्यु हो जाने की बात कही जा रही है. जानकारी के अनुसार कॉलोनी में होली पर जोरदार आवाज में गीत बजाने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो रही थी.
आशीष छत पर खड़ा हो कर मारपीट की घटना को देख रहा था. इसी दौरान एक पक्ष से हवाई फायरिंग की गयी और गोली आशीष के सीने में जा लगी. छत पर ही आशीष गिर गया. घटना के संदर्भ में एक वीडियो भी वायरल होने की बात कही जा रही है. देर रात जेएलएनएमसीएच मायगंज में पोस्टमार्टम करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी थी, जबकि नवगछिया पुलिस एक तरफ मामले की तहकीकात कर रही है तो दूसरी तरफ परिजनों का बयान कलमबद्ध करने का प्रयास कर रही है.
इधर नवगछिया पुलिस द्वारा सोसल मिडिया पर जारी किये गये अधिकृत बयान में कहा है कि दो पक्षों में आपस में पार्टी करने के दौरान झड़प एवं हाथपाई हुई और फायरिंग की गयी. जिसमें एक अन्य व्यक्ति की गोली लगने से मृत्यु हो गये है. मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है एवं घटना में सम्मलित अभियुक्तों को चिन्हित कर छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है.