इनकम टैक्स अधिकारियों ने सभी जमीन के कागजात को जमा करने के लिए राजेश वर्मा को दिए 5 से 6 दिनों का समय, जमीन के कागजात दुरुस्त नहीं मिले तो वह जमीन चली जाएगी बेनामी संपत्ति में
राजेश वर्मा के घर से मिले 28 लाख रुपए नगद और 200 किलो से ज्यादा चांदी
भागलपुर में इनकम टैक्स की सबसे बड़ी और सबसे लंबे समय तक चलने वाला रेड का आज चौथा दिन था। इस 4 दिनों में कई स्वर्ण व्यवसायियों, जमीन के कारोबार करने वाले लोगों को इनकम टैक्स के अधिकारियों द्वारा सघन छापेमारी की गई । वही गुंडा बैंक को लेकर चल रही इनकम टैक्स की रेड चौथे दिन भी जारी रही। इन 4 दिनों में कई खुलासे सामने आए। लगभग जितने भी जगह छापेमारी की गई सभी जगहों पर राजेश वर्मा के तार जुड़े हुए थे ।आज सुबह टीम ने सीए रवि जलान को पूर्व डिप्टी मेयर के आवास पर लाकर और डिप्टी मेयर के आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की गई। वही अकाउंटेंट कुंदन झा के घर पर भी शक के आधार पर टीम के द्वारा छापेमारी की गई लेकिन वहां से कुछ भी नहीं मिला।
वही सूत्रों ने बताया है कि भागलपुर स्थित हरिओम ज्वेलर्स दुकान में दो सॉफ्टवेयर यूज किए जा रहे थे एक आरम और दूसरा टेली जिसमें 40 से 50 करोड़ का अंतर आ रहा है। वही 28 लाख रुपए सीज किए गए हैं साथ ही इनके घर से 200 किलो से ज्यादा चांदी बरामद की गई है। जिनका कोई कागजात इनके द्वारा नहीं दिखाया गया है। अगर कागजात नहीं दिखाए जाते हैं तो टीम उन्हें भी सीज कर लेगी। वही कंप्यूटर के सीपीयू को भी टीम अपने साथ ले जा रही है। वहीं पूर्व डिप्टी मेयर को टीम के द्वारा 5 से 6 दिन के अंदर इनकी जमीन कहां कहां है बताने का निर्देश दिया है।
अगर यह सही से नहीं बता पाते हैं और इनकम टैक्स की टीम को बाद में पता चलता है तो ऐसे बेनामी संपत्तियों को इनकम टैक्स सीज कर लेगी। वहीं सूत्रों ने बताया कि कोलकाता, पूर्णिया और देवघर के प्रतिष्ठानों में भी हिसाब में काफी अंतर मिला है। वही आज यह रेड समाप्त हो जाएगी। अधिकारियों ने कयास लगाया है कि रेड की भनक पूर्व डिप्टी मेयर को पहले ही लग चुकी थी इस कारण से टीम को जितनी चीजें मिलने की उम्मीद थी वह नहीं मिल पाई। वही भागलपुर में आर्थिक अपराध इकाई की टीम भी पहुंच गई है। अब देखने वाली बात है कि वह यहां किस प्रकार की कार्रवाई करती है।