

भागलपुर में अपराध फिर से बढ़ते जा रहे हैं। 11 फरवरी की रात नाथनगर थाना क्षेत्र के शंकरपुर दियारा में 25 वर्षीय राजीव कुमार, जो तिलकामांझी थाना क्षेत्र के रहने वाले थे, की हत्या कर दी गई। मृतक की पत्नी ने इस संबंध में आवेदन दिया था, जिसमें कुछ नामजद और अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ नाथनगर थाना में मामला दर्ज किया गया था।

इस मामले में वरीय पुलिस अधीक्षक भागलपुर के द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर के निगरानी एवं पुलिस अधीक्षक नगर दो के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। इस टीम ने लगातार छापेमारी की और चार आरोपियों को गिरफ्तार किया, साथ ही एक मोटरसाइकिल भी जब्त किया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि वे शंकरपुर दियारा में शराब पार्टी मना रहे थे, तभी रंजीत मंडल ने राजीव कुमार के सिर पर दबिया से वार कर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपियों ने शव को छुपाने के लिए मकई के खेत में छिपा दिया।

गिरफ्तार आरोपियों में चीकू, पुष्प सोनू मंडल, राना मंडल, नकुल मंडल और विभीषण कुमार शामिल हैं। वहीं, मुख्य आरोपी रंजीत मंडल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
बाइट: शुभांक मिश्रा, सिटी एसपी, भागलपुर
“हमने मामले की जांच के बाद चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की टीम रंजीत मंडल की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही है। हम इस अपराध को पूरी तरह से सुलझाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
