छठ पूजा के पारणोत्सव पर लट्ठ मटकी फोड़ प्रतियोगिता, विजेताओं को मिला पुरस्कार
नवगछिया : बिहार प्रांत के महापर्व छठ पूजा के पारणोत्सव दिवस के सांयकाल में सरयुग सिंह चौक, नगरह पर लट्ठ मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में हमउम्र के तकरीबन 21 प्रतिभागियों ने भाग लिया और इसे देखने के लिए भारी संख्या में दर्शक भी पहुंचे। प्रतियोगिता के दौरान सभी प्रतिभागियों ने अपनी पूरी ताकत और कौशल का प्रदर्शन किया, जिससे उपस्थित दर्शकों को भी परमानंद की अनुभूति हुई।
प्रतियोगिता में राजीव झा ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि प्रिंस द्वितीय ने दूसरा और अंकुश कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंतर्गत विजेताओं को पुरस्कार देने के लिए ग्रामीण सज्जन बिन्देश्वरी पासवान, अभयकांत झा, सुचित झा, मनन सिंह, ददन सिंह, और लालकेशर मालाकार ने अपनी करकमलों से सम्मानित किया।
कार्यक्रम के उद्घोषक के रूप में शरद योगी ने खेल के अंत तक अपनी सेवा दी और पूरी प्रतियोगिता का संचालन किया।
यह कार्यक्रम सतत् जीवकोपार्जन योजना के तहत कटिहार जिला के मनिहारी प्रखंड के प्रखंड संसाधन सेवी सूरज झा के नेतृत्व में आयोजित किया गया था, जो इस प्रकार के सामुदायिक आयोजनों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाया ।