


नारायणपुर के भवानीपुर थाना क्षेत्र के राजकीय बुनियादी अभ्यास विद्यालय नगरपारा में शुक्रवार की रात्रि मध्याह्न भोजन की तीन बोरी चावल व भोजन बनाने वाला बर्तन समेत अन्य खाद्यान्न सामग्री अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है. मामले में प्रधानाध्यापक संजय कुमार झा ने बताया कि भवानीपुर थाना में अज्ञात चोरों के विरूद्ध केस दर्ज करने का आवेदन शनिवार को दिया गया है. ज्ञात हो कि उक्त विद्यालय बराबर चोरों के निशाने पर रहा है.इससे पहले इसी साल 20 जनवरी व नौ जून को विद्यालय में चोरी की घटना हो चूकी है .

