

नारायणपुर- भवानीपुर थाना क्षेत्र के राजमार्ग 31नारायणपुर चौक पर सोमवार की संध्या एनएच पार करने के दौरान हाइवा के झटके से मधुरापुर निवासी दिवंगत महेंद्र शर्मा की पत्नी वृद्धा कौशल्या देवी जख्मी हो गई मौके पर भवानीपुर पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से जख्मी वृद्धा को उर्मिला क्लिनिक में इलाज के लिए पहुंचाया.इलाज के दौरान चिकित्सक डा.राजैश कुमार ने खतरे से बाहर बताया मामले में थानाध्यक्ष रमेश साह ने बताया की अज्ञात वाहन हाइवा धक्का मारकर नवगछिया की और भाग गए.