

भागलपुर : लालू यादव द्वारा सीएम नीतीश पर दिए गए बयान को लेकर बिहार की सियासत एक बार फिर गरमा गई है, लालू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार के लिए हमारा दरवाजा तो खुला ही रहता है। इस बयान पर नीतीश के चहेते जदयू के बड़बोले विधायक गोपाल मंडल ने भी बयान दिया है गोपाल मंडल ने कहा कि दरवाजा तो खुला ही रहता है राजनीति में किसी का दरवाजा बंद नहीं रहता जब जरूरत पड़ेगा जिसमें घुसना है घुस जाएगा, वहीं नीतीश के फिर पलटी मारने वाले सवाल पर गोपाल मंडल ने कहा कि फिर से क्यों अभी जिसके साथ चल रहे हैं चलने दीजिए, अभी पलटी नहीं मारेंगे अभी 2024 तक चलने दीजिये, आगे का देखा जाएगा।
