


नारायणपुर अंचल अंतर्गत सभी राजस्व कर्मचारियों का हल्का बदला गया. प्रभारी राजस्व अधिकारी सह राजस्व कर्मचारी भरत कुमार झा को नगरपारा पूरब, नगरपारा उत्तर, नगरपारा दक्षिण अमित कुमार को शहजादपुर, बैकठपुर व दुधैला, रविशंकर कुमार को जयपुर चुहर पूरब, जयपुर चुहर पश्चिम व रायपुर और धीरज कुमार को सिंहपुर पूरब, सिंहपुर पश्चिम व भवानीपुर हल्का का प्रभार बुधवार को सौंपा गया. उक्त जानकारी प्रभारी सीओ नीतेश कुमार सेठ ने दी.

