नारायणपुर – नारायणपुर अंचल में कार्यरत राजस्व कर्मचारी सह अंचल निरीक्षक नीलाम्बर मिश्रा पर रिश्वत लेने का और मांगने का ऑडियो व वीडियो वायरल होने पर सीओ अजय सरकार ने भवानीपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया.
थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी. सीओ ने बताया कि रसीद काटने और कागजात में सुधार को लेकर अमित कुमार झा ने रिश्वत की मांग का ऑडियो व वीडियो की जांच कर कार्रवाई का आदेश जिलाधिकारी व एसडीएम ने देते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाने को कहा. एडीएम ने निलंबित करने की बात कही है लेकिन अभी तक लिखित आदेश अंचल को प्राप्त नहीं हुआ है.
ज्ञात हो कि वायरल आडियो विडियो में सीआई पन्द्रह हजार रूपया रिश्वत का मांग किया था. जिसमें दस हजार वरीय पदाधिकारी व पांच हजार रूपया अपने नाम पर मांगा था .उसमें दस हजार रूपया लेने की बात स्वीकारता है. सूत्रों से पता चला है कि प्रत्येक दाखिल खारिज पर तीन तीन हजार रूपया का मांग करता था. जिससे आम लोग परेशान रहते थे.