रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर l
भागलपुर,राजस्थान औषधालय प्राइवेट लिमिटेड मुंबई के द्वारा आयोजित डॉक्टर सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन भागलपुर के स्थानीय होटल में किया गया
lइस कार्यक्रम में मानव सेवा के क्षेत्र में प्रशंसनीय एवं उल्लेखनीय कार्य करने पर औषधि क्षेत्र के चिकित्सकों को सम्मान स्वरूप मोमेंटो व चादर भेंट किया गया l आज के कार्यक्रम में उन चिकित्सकों को सम्मान दिया गया जो कोरोना काल में कड़ी मेहनत और निष्ठा से अपना काम किए l
कार्यक्रम में डॉ अखिलेश कुमार विजय, श्याम अग्रहरि, रूबी हेंब्रम, सीबी सिंह, उपेंद्र प्रसाद सिंह, अमरेंद्र कुमार जेडएसएम, गोविंद आनंद एएसएम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की l मुख्य अतिथि के रुप में डॉक्टर अखिलेश कुमार विजय थे
lउन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जब कोरोना काल में एलोपैथिक दवा लेने में लोगों को परेशानी हो रही थी तो ए उस समय आयुर्वेद दवा बहुत कारगर सिद्ध हुआ था और यह पद्धति बहुत पुरानी है ,इसे अपनाने में कहीं कोई दिक्कत नहीं हैl इससे कोई साइड इफेक्ट नहीं हैlवही कार्यक्रम में दर्जनों लोग शामिल थे l