बिहपुर – मंगलवार से बिहपुर में राज्य बाल बैडमिंटन प्रीमियर लीग के लिए चयनित खिलाड़ियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर लगेगा।बता दें कि प्रथम बिहार राज्य बाल बैडमिंटन प्रीमियर लीग का आयोजन आठ से 11 सितंबर तक नवगछिया व भागलपुर के विभिन्न मैदानों पर बिहार राज्य बाल संघ के निर्देशानुसार एवं नवगछिया पुलिस जिला बाल बैडमिंटन संघ के द्वारा आयोजित होगा.इसके लिए चार फ्रेंचाईजी टीम के लिए खिलाड़ियों की नीलामी बीते दिनों बिहपुर के डाकबंगला परिसर में हुई.जिसमें बिहार वारियर्स टीम को बिहपुर के पंसस अमन आनंद ने,बिहपुर दबंग टीम को बिहपुर प्रखंड मुखिया मनोज कुमार लाल,
राईजिंग बिहार को बिहपुर प्रखंड भाजयुमो अध्यक्ष चंद्रकांत चौधरी एवं रायल चैंलेंजर बिहार टीम को बिहपुर के बालाजी ने खरीदा. जानकारी सोमवार को जिप सदस्य मोईन राईन,समेत नवगछिया संघ के शमीम उर्फ मुन्ना व जिला सचिच ज्ञानदेव कुमार ने दिया. वहीं नवगछिया पुलिस जिला बॉल बैडमिंटन संघ के द्वारा सोमवार को बिहपुर रेलवे मैदान पर शिक्षक दिवस के मौके पर खेल प्रशिक्षक( गुरु) ज्ञानदेव कुमार को सम्मानित किया गया।
सम्मान करने बाले में बॉल बैडमिंटन खिलाड़ी राहुल कुमार व अंकित कुमार शर्मा के अलावा राष्ट्रीय खिलाड़ी राकेश कुमार,अमन कुमार,अविनास कुमार,मुकुल कुमार,सूरज कुमार,आशीष कुमार, गुलशन कुमार,पुष्कर कुमार,अमित कुमार,मो सेफ अली,अभिषेक कुमार,अजीत कुमार घनश्याम कुमार,आदित्य राज,बिट्टू कुमार, राहुल कुमार आदि ने किया मौके पर सभी खिलाड़ियों ने कहा कि ज्ञानदेव कुमार सर् विगत ग्यारह वर्षों में बॉल बैडमिंटन खेल को काफी ऊपर तक पहुंचाया.