बॉल बैडमिंटन प्रशिक्षण शिविर के लिए 30 खिलाड़ियों का चयन
*नवगछिया से चार,भागलपुर से एक,बंका से एक खिलाड़ी शामिल
नवगछिया : नारखेर ( महाराष्ट्र ) में 17 से 21 जनवरी तक आयोजित होने वाली 69वीं जूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप ( बालक व बालिका ) में भाग लेंने वाली बिहार जूनियर बालक व बालिका बॉल बैडमिंटन टीम का प्रशिक्षण शिविर 5 से 12 जनवरी तक राधाकृष्ण मंदिर परिसर गुलाबबाग,बाढ़ ( पटना ) में लोहिया जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष -सह-बाढ़ बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष कर्मवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया के देखरेख में आयोजित किया जायेगा।
इस बात की जानकारी देते हुए बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर व राज्य प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर के प्रभारी बाढ़ बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव सतीश कुमार होंगे। मुजफ्फरपुर में संपन्न हुई 31वीं बिहार राज्य जूनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के प्रदर्शन के आधार पर प्रशिक्षण शिविर के लिए 15 बालक एवं 15 बालिका खिलाड़ियों का चयन किया गया। आठ दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षक विकास कुमार ( बेगूसराय ),दीपक प्रकाश रंजन ( मधेपुरा ),विनोद कुमार धोनी ( वैशाली ) खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देँगे। प्रशिक्षण शिविर के लिए चयनित खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है :-
बालक वर्ग – प्रशांत कुमार,गौरव कुमार,सौरव कुमार,अनोखे कुमार (किलकारी),आदित्य राज,बिट्टू कुमार (नवगछिया),छोटू कुमार,अंशु कुमार (बेगूसराय),अविनाश कुमार ,पवन कुमार गोंड (सिवान),आदित्य कुमार (बाँका), सौरभ कुमार (बाढ़),सचिन कुमार (पूर्वी चम्पारण),अंकित कुमार (मुजफ्फरपुर),अमर कुमार ( मधेपुरा )।
बालिका वर्ग – खुशी कुमारी,स्वाति कुमारी,कंचन कुमारी (किलकारी),कोमल कुमारी,
माही कुमारी,कशिश कुमारी (बेगूसराय),मुस्कान कुमारी(वैशाली),शबनम खातून (पूर्वी चम्पारण),दीपाली वर्मा (दरभंगा),ज्योति कुमारी,साक्षी कुमारी (नवगछिया),निधि कुमारी (भागलपुर),काजल कुमारी (मुजफ्फरपुर),रीतू कुमारी,सुहानी कुमारी ( बाढ़ )।