नवगछिया : नारखेर (महाराष्ट्र) में 17 से 21 जनवरी तक आयोजित होने वाली 69वीं जूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप (बालक और बालिका) में भाग लेने वाली बिहार की जूनियर बॉल बैडमिंटन टीम पटना से रवाना हो गई है। टीम में नवगछिया से तीन खिलाड़ी शामिल हैं।
बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर और राज्य प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि टीम का चयन बाढ़ में आयोजित प्रशिक्षण शिविर के आधार पर किया गया है, जिसमें 10 बालक और 10 बालिका खिलाड़ियों का चयन किया गया। राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ के अध्यक्ष प्रो. नवल किशोर यादव, उपाध्यक्ष प्रो. सुहेली मेहता, समाजसेवी पवन कुमार केजरीवाल और अन्य अधिकारियों ने शुभकामनाएं दीं और टीम को रवाना किया।
बिहार की जूनियर बॉल बैडमिंटन टीम में नवगछिया के आदित्य राज और साक्षी कुमारी सहित अन्य खिलाड़ियों को जगह मिली है। टीम आज दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस से महाराष्ट्र के लिए रवाना हो गई।