नवगछिया : बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में चित्रांश खेल एवं सांस्कृतिक मंच व मुजफ्फरपुर जिला बॉल बैडमिंटन संघ के द्वारा बैधनाथ प्रसाद मेमोरियल 31वीं बिहार राज्य जूनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप ( बालक एवं बालिका ) का आयोजन 16 से 20 अक्टूबर तक बीपी इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल, मिठनपुरा, मुजफ्फरपुर में किया जायेगा। जिसमें राज्य बॉल बैडमिंटन संघ से मान्यता प्राप्त जिलों/संस्थानों की बालक व बालिका टीमों को खेलने की अनुमति दी जायेगी।
चैंपियनशिप में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का जन्मतिथि 02.01.2005 को या उसके बाद का होना चाहिए। चैंपियनशिप में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के पास आधार कार्ड व जन्मप्रमाण पत्र होना अनिवार्य है। इस बात की जानकारी देते हुए बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर व राज्य प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि बालक वर्ग के मैचों का संचालन 16 से 18 अक्टूबर तक एवं बालिका वर्ग के मैचों का संचालन 19 से 20 अक्टूबर तक किया जायेगा।
चैंपियनशिप को सफल बनाने हेतु मुजफ्फरपुर जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव राजीव कुमार सिन्हा के देखरेख में तैयारी शुरू कर दी गयी है। श्री शंकर ने यह भी बताया कि इसी राज्य जूनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के प्रदर्शन के आधार पर 13 बालक व 13 बालिका खिलाड़ियों का चयन बिहार टीम के प्रशिक्षण शिविर के लिए किया जायेगा। चयनित बिहार बॉल बैडमिंटन टीम नागपुर ( महाराष्ट्र ) में आयोजित होने वाली 69वीं जूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप ( बालक व बालिका ) में सहभागिता करेगी।