नवगछिया : बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में और बाढ़ बॉल बैडमिंटन संघ के द्वारा राधाकृष्ण मंदिर परिसर, बाढ़, पटना में राज्य जूनियर बालक एवं बालिका बॉल बैडमिंटन टीम का प्रशिक्षण शिविर आरंभ हुआ। यह शिविर आगामी 17 से 21 जनवरी तक नारखेर (महाराष्ट्र) में आयोजित होने वाली 69वीं जूनियर राष्ट्रीय बालक एवं बालिका बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप की तैयारी हेतु आयोजित किया जा रहा है।
15 बालक और 15 बालिकाएं ले रही हैं भाग
प्रशिक्षण शिविर में चयनित 15 बालक और 15 बालिका खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। यह शिविर दो पालियों में आयोजित किया जा रहा है – सुबह 6:30 बजे से 11:00 बजे तक और दोपहर 2:00 बजे से 5:00 बजे तक। प्रशिक्षण का यह सत्र आठ दिनों तक चलेगा, जिसमें खिलाड़ियों को तकनीकी और मानसिक कौशल के साथ-साथ टीम के सामूहिक खेल को मजबूत करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
उद्घाटन और आयोजन समिति
शिविर का विधिवत उद्घाटन बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस अवसर पर संघ के संयुक्त सचिव राकेश रंजन, प्रशिक्षण शिविर प्रभारी सतीश कुमार, प्रशिक्षक विकास कुमार, विनोद कुमार धोनी और किलकारी के प्रशिक्षक राहुल कुमार उपस्थित रहे। शिविर के सफल आयोजन के लिए इन अधिकारियों ने अपने विचार और सुझाव भी साझा किए।
चैंपियनशिप में बिहार टीम की सहभागिता
नारखेर में आयोजित होने वाली 69वीं जूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में बिहार की टीम का प्रतिनिधित्व इन चयनित खिलाड़ियों द्वारा किया जाएगा। इस चैंपियनशिप में देशभर से 29 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों की टीमें भाग लेंगी। प्रशिक्षण का उद्देश्य खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए पूरी तरह से तैयार करना है।
खिलाड़ियों को मिलेगा बेहतर प्रशिक्षण
प्रशिक्षण शिविर के दौरान खिलाड़ियों को बेहतर तकनीक, खेल रणनीति और फिटनेस पर विशेष रूप से काम किया जाएगा। प्रशिक्षकों ने बताया कि खिलाड़ियों को व्यावहारिक अनुभव के साथ-साथ प्रतियोगिता के दबाव को संभालने की कला भी सिखाई जा रही है।
संघ के प्रवक्ता का वक्तव्य
बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि यह शिविर खिलाड़ियों के लिए एक सुनहरा अवसर है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस प्रशिक्षण के जरिए बिहार की टीम राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करेगी और राज्य का नाम रोशन करेगी।
बिहार बॉल बैडमिंटन संघ की प्रशंसा
बिहार बॉल बैडमिंटन संघ और बाढ़ बॉल बैडमिंटन संघ ने खिलाड़ियों को सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैया कराई हैं। खिलाड़ियों और उनके अभिभावकों ने संघ के प्रयासों की सराहना की है।