नवगछिया : बिहार बॉल बैडमिंटन संघ और बाढ़ बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में राधाकृष्ण मंदिर परिसर, बाढ़ (पटना) में आयोजित बिहार जूनियर बालक एवं बालिका बॉल बैडमिंटन टीम का आठ दिवसीय प्रशिक्षण शिविर रविवार को संपन्न हुआ। यह शिविर आगामी 17 से 21 जनवरी तक नारखेर (महाराष्ट्र) में होने वाली 69वीं जूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के लिए आयोजित किया गया था, जिसमें बिहार की जूनियर टीम भाग लेगी।
शिविर का आयोजन बाढ़ बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष एवं लोहिया जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्मवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया के देखरेख में हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि ग्वासा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सत्येंद्र यादव ने खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण में सीखे गए कौशल और तकनीकों का प्रदर्शन राष्ट्रीय चैंपियनशिप में जरूर करना चाहिए।
इस अवसर पर बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर, संयुक्त सचिव राकेश रंजन, प्रशिक्षक विकास कुमार, विनोद कुमार धोनी, और किलकारी के प्रशिक्षक राहुल कुमार भी मौजूद रहे। अतिथियों का स्वागत बाढ़ बॉल बैडमिंटन संघ के जिला सचिव सतीश कुमार ने किया।
प्रशिक्षण शिविर के प्रदर्शन के आधार पर बिहार टीम के लिए अंतिम रूप से चयनित 10 बालक और 10 बालिका खिलाड़ियों की घोषणा 16 जनवरी को की जाएगी। इस जानकारी को राज्य प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार ने साझा किया।