बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में मधुबनी जिला बॉल बैडमिंटन संघ एवं आयाची डीह विकास समिति सरिसबपाहि पंडौल के द्वारा पंडौल ( मधुबनी ) में आयोजित 29वीं बिहार राज्य जूनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के बालक वर्ग में सोमवार को नवगछिया तीसरे स्थान पर रहा.जबकि इस राज्य चैंपियनशिप में बालक वर्ग में पटना व बालिका वर्ग में वैशाली चैंपियन.
बना.सोमवार को यह जानकारी देते हुए नवगछिया पुलिस जिला बाल बैडमिंटन संघ के सचिव ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि पुलिस जिले की बालिका वर्ग की टीम क्वाटर फाइन मैच में बेगूसराय से हारकर बाहर हो गई.जबकि बालक के सेमी फाईनल में नवगछिया इस प्रतियोगिता में चैंपियन बने पटना किलकारी से हारी थी।इसलिए नवगछिया की टीम को तीसरा स्थान मिला.
नवगछिया की ओर से अजीत कुमार(कप्तान),घनश्याम कुमार,बिट्टू कुमार (उपकप्ता ),आशीष कुमार उर्फ सन्नी,गुलश कुमार,पुष्कर कुमार,सूरज कुमार,मन्नू कुमार कुमार,अमर कुमार व मिथुन कुमार व बालिका वर्ग में साक्षी कुमारी(कप्तान)प्रज्ञा कुमारी,(उपकप्तान)अंजली कुमारी,अभिलाषा कुमारी,नेहा कुमारी,पल्लवी कुमारी अर्चना कुमारी,साक्षी कुमार,कुमारी,पल्लवी कुमारी व निर्मला कुमारी शानदार खेल दिखाया.
बालक वर्ग टीम के प्रशिक्षक मुकुल कुमार व प्रबंधक मु.सैफ अली व बालिका वर्ग की टीम के प्रशिक्षक अंकित कुमार शर्मा व प्रबंधक प्रणव कुमार थे.टीम के इस प्रदर्शन पर जिला संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार लाल,टीएन यादव,कोषाध्यक्ष डॉ दिव्य प्रियदर्शी,भागलपुर कबड्डी संघ के सचिव गौतम कुमार प्रीतम,सूरज कुमार,राधाकृष्ण सिंह,पंसस अमन आनंदआदि ने राज्य चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी है.