नारायणपुर – बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट भागलपुर के वरीय जिला उपाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने प्रेस वार्ता कर बिहार विधालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली 2023 के प्रारूप पर सुझाव रखते हुए कहा कि बिना राज्य कर्मी का दर्जा दिये पूर्व से कार्यरत शिक्षकों को बराबरी में लाने का तथ्य अंकित किया जाना केवल भ्रमजाल है! संगठन पुनः सुझाव देती है कि बिना शर्त राज्य कर्मी का दर्जा दिया जाय,! सक्षमता परीक्षा में तीन अवसर में भी उतीर्ण नहीं होने पर ऐसे शिक्षकों को सेवा से हटाने का प्रावधान पूर्णतः डेथ वारंट सदृश्य है जबकि मुख्यमंत्री द्वारा कहा गया था कि जो शिक्षक उतीर्ण नहीं कर पायेगें, वे मूल नियोजन इकाई के अधीन पूर्ववत कार्यरत रहेगें, बावजूद प्रारूप में इससे इतर प्रावधान कर शिक्षकों को भयभीत किया जा रहा है, प्रारूप में संशोधन कर उक्त सेवा विमुक्ति के नियम को विलोपित किया जाय! साथ ही तीन अवसर की कालावधि को भी स्पष्ट परिभाषित किया जाय, अन्यथा बिशिष्ट शिक्षक बनने हेतु कई शिक्षकों को बर्षो इंतजार करना पड सकता है! प्रोन्नति हेतु प्रतिशत रिक्ति का स्पष्ट निर्धारण हो तथा प्रोन्नति को.
अधिकार पूर्ण दावा की श्रेणी में शामिल करने से शैक्षणिक व्यवस्था परिमार्जित और सुदृढ़ होगी! सर्वप्रथम शिक्षकाओ/शिक्षकों को जिलान्तर्गत ऐच्छिक स्थानांतरण का लाभ दिये जाने के बाद प्रशासनिक दृष्टिकोण से किये जाने वाले स्थानांतरण के प्रावधान को लागू किया जाय अन्यथा शिक्षक कई तरह से इस मामले में प्रताड़ित होंगे ,! पूर्व से कार्यरत शिक्षकों के मूल वेतन में 25 प्रतिशत वृद्धि को जोडकर नये मूल वेतन निर्धारित कर वित्तीय लाभ दिया जाय! जब तक सभी शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा नहीं मिल जाता है तब तक अपीलीय प्राधिकार को भंग नहीं किया जाय, इससे नियोजन इकाई बेलगाम हो जायेंगे और बेकसूर शिक्षक उनके दंश को भोगने के लिए विवश हो जायेगा जो किसी भी तरह स्वस्थ प्रशासनिक एवं विभागीय व्यवस्था के प्रतिकूल होगा! इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षक संघ के नवगछिया अनुमंडल सचिव डाॅ-कुमार चंदन ने वी- सी का समय अपराह्न 3 से 4 बजे निर्धारित करने की माँग विभाग से किया! संवाददाता सम्मेलन में गोप गुट के अंचल सचिव मनोज सिंह,उपाध्यक्ष विनोद यादव, मो-एनामूल हक,मनोज यादव, पवन सिंह मो-सज्जाद, श्रवण कुमार, सूर्य प्रकाश यादव,प्रमोद रजक, विधानंद कुमार समेत अन्य शिक्षक उपस्थित थे!