नवगछिया : बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में 30वीं बिहार राज्य सब-जूनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप (बालक एवं बालिका) का आयोजन 13 से 15 सितंबर तक राधाकृष्ण मंदिर परिसर, बाढ़, पटना में किया जाएगा। इस चैंपियनशिप में राज्य बॉल बैडमिंटन संघ से मान्यता प्राप्त सभी जिलों और संस्थानों की बालक एवं बालिका टीमों को खेलने की अनुमति दी जाएगी।
चैंपियनशिप में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की जन्मतिथि 2 जनवरी 2009 या उसके बाद की होनी चाहिए, और सभी खिलाड़ियों के पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है। इस बारे में जानकारी देते हुए बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर और राज्य प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि चैंपियनशिप को सफल बनाने के लिए आयोजन अध्यक्ष कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया और बाढ़ बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव सतीश कुमार की देखरेख में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
गौरी शंकर ने यह भी बताया कि इस राज्य सब-जूनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के प्रदर्शन के आधार पर 13 बालक और 13 बालिका खिलाड़ियों का चयन बिहार टीम के प्रशिक्षण शिविर के लिए किया जाएगा। चयनित बिहार बॉल बैडमिंटन टीम 25 से 29 सितंबर तक रोहतक (हरियाणा) में आयोजित होने वाली 43वीं सब-जूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में भाग लेगी।
इस आयोजन से युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतरीन अवसर मिलेगा और राज्य स्तर पर उनके प्रदर्शन को निखारने का भी प्रयास किया जाएगा।