बॉल बैडमिंटन खेल को लोकप्रिय बनाया जाएगा: सुरेंद्र मेहता
नवगछिया। बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में एवं बाढ़ बॉल बैडमिंटन संघ द्वारा आयोजित 30वीं बिहार राज्य सब जूनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप (बालक व बालिका वर्ग) का शुभारंभ आज से राधाकृष्ण मंदिर, गुलाबबाग, बाढ़ (पटना) में हुआ। बालक वर्ग के उद्घाटन मैच में किलकारी ने बेगूसराय को 35-30, 35-32 से हराकर जीत दर्ज की, वहीं बालिका वर्ग के पहले मैच में सिवान ने किलकारी को 35-31, 35-29 से पराजित किया।
बालक वर्ग में किलकारी की ओर से कप्तान गौरव, सौरव, रौनक, अनिकेत और बेगूसराय की ओर से ललन, अंकित, मनीष ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। वहीं, बालिका वर्ग में सिवान की काजल, अंजू, शिवानी और किलकारी की दिव्या, मुस्कान, खुशी ने शानदार खेल दिखाया।
खेलमंत्री ने किया उद्घाटन
इस तीन दिवसीय राज्य चैंपियनशिप का विधिवत उद्घाटन बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने दीप प्रज्वलित कर और नारियल फोड़कर किया। इस मौके पर उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और खेलप्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा कि बॉल बैडमिंटन खेल को राज्य में लोकप्रिय बनाने के लिए हरसंभव मदद दी जाएगी। उन्होंने कहा कि बॉल बैडमिंटन खिलाड़ियों को सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
उन्होंने यह भी घोषणा की कि राज्य सरकार हर पंचायत में खेल मैदान बनाने के लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य करेगी, ताकि पंचायत स्तर से खेलों और खिलाड़ियों को बढ़ावा मिल सके।
उपस्थित अतिथि और खेलप्रेमी
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि भव्या इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग की सचिव अनामिका पासवान, बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर, और आयोजन अध्यक्ष सह-लोहिया जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया मौजूद थे। आयोजन का संचालन बाढ़ बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव सतीश कुमार ने किया और धन्यवाद ज्ञापन राज्य संघ संयुक्त सचिव राकेश रंजन ने दिया।
कार्यक्रम में लोहिया जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव राजू प्रसाद, उपाध्यक्ष रामानुज सिंह पहलवान, समाजसेवी रणवीर यादव, अधिवक्ता नवल यादव, प्रमुख बाढ़ उपेंद्र पासवान सहित कई प्रमुख खेलप्रेमी उपस्थित थे।