रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर,राज्य सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन एवं पुलिस के पदाधिकारियों की संयुक्त टीम ने केंद्रीय एवं कैंप जेल में छापेमारी की। हालांकि इस छापेमारी में टीम को कुछ भी प्रतिबंधित सामग्री नहीं मिली। सदर एसडीओ धनंजय कुमार एवं एसपी सिटी स्वर्ण प्रभात की अगुवाई वाली टीम ने शनिवार को पूर्वाह्न में सेंट्रल जेल एवं महिला जेल के विभिन्न बैरकों की तलाशी ली।
साथ ही टीम ने जेल परिसर का निरीक्षण किया। जबकि एडीएम राजेश कुमार झा राजा व एएसपी सिटी शुभम आर्या की अगुवाई वाली टीम ने कैंप जेल के बैरकों की तलाशी ली और परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान जांच के दौरान किसी भी बैरक या फिर बंदी के पास से प्रतिबंधित सामग्री नहीं पायी गयी।
इस मौके पर एसपी सिटी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि अपराध के प्रति जीरो टालरेंस की नीति के तहत सरकार के निर्देशानुसार, भागलपुर के केंद्रीय कारा, महिला कारा व कैंप कारा में छापेमारी की गयी। लेकिन यहां से कोई प्रतिबंधित सामग्री नहीं मिली। इस मौके पर निरीक्षण के दौरान केंद्रीय कारा एवं कैंप कारा के अधीक्षक आदि की मौजूदगी रही।