प्रोत्साहन राशि 40,000
नवगछिया। गुरूवार देर रात ज्ञान भवन पटना में खेल विभाग, बिहार सरकार के द्वारा आयोजित खेल सम्मान समारोह में नवगछिया पुलिस जिला बाल बैडमिंटन संघ के खिलाड़ी आशीष कुमार उर्फ सन्नी को भी राज्य सरकार ने सम्मानित किया। इस मौके पर राज्य के खेलमंत्री सुरेंद्र मेहता ने मेडल व प्रमाणपत्र के साथ 40 हजार की राशि भी दिया गया। माैके पर ओलंपिक पदक विजेता भारतीय हाकी टीम के पूर्व गोलकीपर पद्म श्री, खेलरत्न और अर्जुण पुरस्कार विजेता पीआर श्रीजेश व बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के.
महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविंद्र शंकरण आदि समेत कई दिग्गज मौजूद थे। सन्नी बिहपुर जमालपुर वार्ड 8 निवासी सुबोध रजक के पुत्र हैं। संघ के जिलाध्यक्ष सह बिहपुर प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष मनोज लाल व राज्य प्रवक्ता सह जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि आशीष उर्फ सन्नी 10 से 14 मार्च तक कंकड़बाग काम्प्लेक्स पटना में आयोजित हुए 68वीं राष्ट्रीय जूनियर बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में तीसरा स्थान पर रहने वाले बिहार राज्य टीम के सदस्य थे। आशीष ने अपनी प्रतिभा से राज्य व नवगछिया का मान बढ़ाया है।