


नवगछिया। बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में वैशाली जिला बॉल बैडमिंटन संघ के द्वारा बिहार राज्य सीनियर एकल, युगल (पुरूष-महिला) व मिश्रित युगल बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन 08 से 09 मार्च तक कुशवाहा आश्रम, हाजीपुर (वैशाली) में किया जायेगा। जिसमें राज्य बॉल बैडमिंटन संघ से मान्यता प्राप्त संस्थानों की पुरूष व महिला टीमों को खेलने की अनुमति दी जायेगी। चैंपियनशिप में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का उम्र 45 से अधिक नहीं हो। खिलाड़ियों के पास आधार कार्ड एवं जिलों से निबंधित होना अनिवार्य है। जानकारी देते हुए बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर व राज्य प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि राज्य संघ द्वारा पहली बार अलग से यह आयोजन कराया जा रहा है।

चैंपियनशिप को सफल बनाने हेतु वैशाली जिला बॉल बैडमिंटन संघ के चेयरमैन किशलय किशोर, नगर परिषद की सभापति संगीता कुमारी, जिला कुशवाहा संघ के महामंत्री अनिल चंद्र कुशवाहा, राजेंद्र बनफूल, राजेश शुभांगी, जिला सचिव रवि रंजन कुमार तथा राष्ट्रीय प्रशिक्षक विनोद कुमार धोनी के देखरेख में तैयारी की जा रही है। बताया कि इसी राज्य बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के प्रदर्शन के आधार पर एकल, युगल व मिश्रित युगल टीम का चयन बिहार टीम के लिए किया जाएगा जो आगामी राष्ट्रीय चैंपियनशिप में सहभागिता करेंगे।
