


नवगछिया टीम का विजय अभियान प्रारंभ
नवगछिया : बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में वैशाली जिला बॉल बैडमिंटन संघ द्वारा आयोजित लाला सहनी स्मृति बिहार राज्य सीनियर एकल, युगल (पुरूष/महिला) व मिश्रित युगल बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप आज से कुशवाहा आश्रम, हाजीपुर में शुरू हुई।

चैंपियनशिप के पहले दिन नवगछिया की टीम ने धमाकेदार शुरुआत की। मिश्रित युगल के पहले मुकाबले में नवगछिया के आशीष और कोमल कुमारी की जोड़ी ने मेजबान वैशाली के विनोद और वंदना की जोड़ी को 37-35, 35-32 से हराया। वहीं दूसरे मिश्रित युगल मुकाबले में नवगछिया के अंकित शर्मा और अन्नू की जोड़ी ने बाढ़ के विकास और अंजली की जोड़ी को मात दी, और अपने विजय अभियान की शुरुआत की।

चैंपियनशिप का विधिवत उद्घाटन हाजीपुर के विधायक उमेश सिंह, नगर परिषद हाजीपुर की सभापति संगीता कुमारी, बिहार ग्रैपलिंग कुश्ती संघ के अध्यक्ष किशलय किशोर, महिला थानाध्यक्ष मोनी कुमारी, भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश कुशवाहा, जिला कुशवाहा संघ के महामंत्री अनिल चंद्र कुशवाहा समेत कई प्रमुख अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर, नारियल फोड़कर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
इस मौके पर वैशाली जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव रवि रंजन कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया और बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने धन्यवाद ज्ञापन किया। मंच संचालन सोनू कुमार और दीपक सिंह कश्यप ने किया। इस अवसर पर जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव राजेश शुभांगी, प्रशिक्षक विनोद कुमार धोनी, सतीश कुमार, अशोक कुमार सहित अनेक खेल प्रेमी भी उपस्थित थे।
यह जानकारी राज्य प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार ने दी।
