बिहार टीम के प्रशिक्षण शिविर के लिए चयनित पुरूष व महिला खिलाड़ियों की सूची हाजीपुर में 17 से 19 दिसंबर,2021 तक सम्पन्न हुए 28वीं बिहार राज्य सीनियर बाल बैडमिंटन चैंपियनशिप के प्रदर्शन के आधार पर जारी कर दी गयी है।
चयनित खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सात से 15 फरवरी,2022 तक कुशवाहा आश्रम,हाजीपुर (वैशाली) में होगा।यह जानकारी देते हुए राज्य प्रवक्ता सह नवगछिया पुलिस जिला संघ के सचिव ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि बिहार राज्य सीनियर पुरूष बाल बैडमिंटन टीम में नवगछिया/बिहपुर के राहुल,अंकित व अमित का चयन हुआ है।
ज्ञातव्य हो कि मैंगलोर (कर्नाटक) में 24 से 28 फरवरी तक आयोजित होने वाली 67वीं सीनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप (पुरूष व महिला) में अंतिम रूप से चयनित 10 पुरूष व 10 महिला खिलाड़ियों को बिहार टीम से सहभागिता करने का अवसर मिलेगा।प्रशिक्षण शिविर के लिए चयनित खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है:पुरूष वर्ग:बादल कुमार,दीपक प्रकाश रंजन,कुंदन कुमार(पुलिस अकैडमी),राहुल कुमार,अमित कुमार,अंकित कुमार
(नवगछिया/बिहपुर),अंकित कुमार,राजू कुमार(बेगूसराय),रवि रंजन कुमार,विनोद कुमार धोनी(वैशाली),आशीष कुमार ओझा,सुमित कुमार (सीवान), आकाश कुमार(पटना),रामाशंकर(सीतामढ़ी),सुरक्षित:सत्यम आनंद (पटना)।वहीं महिला वर्ग में प्रिया सिंह,शिल्पी कुमारी,कविता कुमारी,वंदना कुमारी (वैशाली),सोनाली घोष,श्रुति कुमारी(पुलिस एकेडमी),संगीता कुमारी,तुलसी कुमारी(पूर्वी चम्पारण),मुस्कान कुमारी (दरभंगा),पूनम कुमारी,युक्ता रानी (बेगूसराय),नेहा कुमारी (सारण),नेहा रानी,साक्षी कुमारी(पटना) व सुरक्षित:खुशबू कुमारी(सारण),सपना कुमारी(सीवान) के नाम शामिल है।