


भागलपुर बिहार स्टेट टीम चैंपियनशिप 2022- 23 के फाइनल मुकाबला आज तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के इनडोर स्टेडियम में संपन्न हुआ जिसमें पूर्णिया A की टीम अव्वल स्थान पर रही, विजय खिलाड़ी अब चेन्नई में राष्ट्रीय स्तर टूर्नामेंट में शिरकत करेंगे, यह आयोजन भागलपुर जिला शतरंज एसोसिएशन के द्वारा की गई थी, इस राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में कई खिलाड़ियों ने अपना लोहा मनवाया, कार्यक्रम के दौरान आज भागलपुर शतरंज एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर अजय कुमार सिंह, एमएलसी डॉ एन के यादव के अलावे दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे। विजेता खिलाड़ी बिहार का प्रतिनिधित्व करते हुए चेन्नई में अब शतरंज खेल का लोहा मनवाएंगे।
