राज्य स्तरीय विद्यालय ताइक्वांडों प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतने वाली तान्या वात्सल्य को सम्मानित किया गया। एसपीएस नवगछिया ताइक्वांडो प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षक सह अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी जेम्स फाइटर के नेतृत्व में ग्रीन बेल्ट ताइक्वांडो खिलाड़ी तान्या वात्सल्य को मुख्य अतिथि शिक्षाविद रामकुमार साहू एवं फाइटर्स फिटनेस क्लब के सहायक कोच गौतम यादव के द्वारा फूल माला, मेडल और गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। पिछले दिनों कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार के द्वारा राज्य स्तरीय विद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता 15 से 18 मार्च बालिका वर्ग का मोतिहारी में आयोजित हुआ था।
जिसमें की भागलपुर जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए तान्या वात्सलय ने कांस्य पदक जीता कर अपने जिले व नवगछिया का नाम रोशन किया था । तान्या वात्सल्य के प्रशिक्षक जेम्स फाइटर ने बताया कि तान्या बहुत ही मेहनती और अनुशासित खिलाड़ी है। हमेशा समय पर प्रशिक्षण केंद्र पहुंच कर प्रैक्टिस करती है। इस सम्मान समारोह के पर संजय कुमार सुमन ,रामसेवक भगत, कवि पिंटू यादव, संतोष सिंह, डॉ गोपाल भारती , विनोद भगत, मोनी गुप्ता ताइक्वांडो खिलाड़ी सुमित कुमार, अरिजीत कुमार ,अनन्या ,मीनाक्षी, प्रियांशु ,प्रिया, शिवम ,युवराज, आशीष ,किशु ,अंबिराज ,चित्रा, अनामिका, सक्षम सागर ने खुशी जाहिर किया।