

नवगछिया : कला संस्कृति युवा खेल विभाग बिहार सरकार के तत्वाधान मे आयोजित राज्य स्तरीय ताइक्वांडो विधालय ( बालक)प्रतियोगिता का आयोजन 22 – 24 नवंबर को शेखपुरा में हुआ था। प्रतियोगिता में भागलपुर ताइक्वांडो टीम ने तीन पदक जीत कर जिले का नाम रौशन किया है। रौशन कुमार ( डीएवी एनटीपीसी कहलगांव) ने रजत पदक, आशीष आनंद ( डीएवी एनटीपीसी कहलगांव) ने कास्य पदक एवम अंकुर कुमार ( डीएवी सुल्तानगंज) ने कांस्य पदक जीता। पदक जीतने पर जिला खेल पदाधिकारी जयनारायण कुमार, भागलपुर जिला ताइक्वांडो के अध्यक्ष राम देव प्रसाद यादव ,महा सचिव घनश्याम प्रसाद, कोच रंजीत कुमार सिंह, धीरज कुमार इंटरनेशनल खिलाड़ी जेम्स, मोनी कुमारी, प्रिंस राज, एमडी नाजिम अमित कुमार मीडिया प्रभारी विकास चौरासिया ने बधाई दी एवम उज्वल भविष्य की कामना की।
