बिहपुर- मंगलवार को प्रखंड के मध्य विद्यालय मड़वा के मैदान पर मंडल अध्यक्ष प्रभुनंदन चौधरी की अध्यक्षता में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के आठ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण पर्व मनाया गया. इस मौके पर विधायक ई शैलेंद्र ने जनता को संबोधित करते हुये केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा चलायी जा रही गरीब कल्याणकारी योजनाओं को बताया गया.उन्होंने कहा सबका साथ ,सबका विकास का नारा देनेवाली मोदी सरकार के आठ वर्षों में महिला, किसान ,युवा ,अल्पसंख्यक ,व्यापारी समेत हर वर्ग का ख्याल रखा और कल्याणकारी योजनाओं के जरिये हर वर्ग को लाभ पहुंचाया है.इन आठ वर्षों में भारत का नाम पूरे विश्व में रौशन हुआ।
वही विधायक इंजीनियर शैलेंद्र ने राजकीयकृत मध्य विद्यालय मड़वा का निरीक्षण किए और स्कूल की समस्या से अवगत हुए विद्यालय में ऊंची चारदीवारी,जर्जर भवन,पेयजल एवं स्मार्ट क्लास के लिए कमरों की कमी है,मौके पर विधायक जी संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर दस दिनों के अंदर समाधान करने का निर्देश दिए. इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि नरेश चौधरी , सरपंच प्रतिनिधि गोपाल चौधरी ,पंसस विमल शर्मा,महंत नवल किशोर दास ,लक्ष्मण चौधरी समेत अन्य कई मौजूद थे.