भागलपुर: बिहार के राज्यपाल महामहीम राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर अपने दो दिवसीय दौरे पर 14 और 15 नवंबर को भागलपुर आ रहे हैं। इस दौरान उनका कार्यक्रम कई महत्वपूर्ण गतिविधियों से भरा होगा।
14 नवंबर को राज्यपाल तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में समीक्षा बैठक करेंगे, जहाँ वे विभिन्न शैक्षणिक मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इसके साथ ही, वे इंदौर स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे और 700 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले योगा सेंटर का शिलान्यास भी करेंगे।
15 नवंबर को, राज्यपाल सुंदरवती महिला महाविद्यालय में पहली बार आयोजित होने वाली एडेमिक सीनेट की बैठक में भाग लेंगे। इस बैठक में विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों में शिक्षा की स्थिति, दाखिले की प्रक्रिया और अन्य शैक्षणिक गतिविधियों पर चर्चा की जाएगी।
इस दौरे की तैयारी को लेकर तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति ने जिला प्रशासन के साथ बैठक की है, ताकि सभी गतिविधियां सुचारु रूप से संपन्न हो सकें।