राज्यपाल ने विश्वविद्यालय के शैक्षणिक सुधार और विकास पर की चर्चा, एनसीसी द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर से किया गया स्वागत
भागलपुर: बिहार के राज्यपाल और तिलकामाँझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति, राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेंकर ने विश्वविद्यालय के एकेडमिक सीनेट की पहली बैठक की अध्यक्षता की। यह बैठक भागलपुर के एस. एम. कॉलेज में आयोजित की गई, जहां राज्यपाल ने विश्वविद्यालय के शैक्षणिक सुधारों और विकास के महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की।
बैठक से पहले, राज्यपाल को एनसीसी के जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। वहीं, तिलकामाँझी विश्वविद्यालय के कुलपति ने राज्यपाल का भव्य स्वागत किया और उन्हें चादर व मोमेंटो देकर सम्मानित किया। बैठक का शुभारंभ कुल गीत और वंदना के साथ हुआ, जिसमें राज्यपाल और कुलपति ने मिलकर दीप प्रज्ज्वलित किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सीनेट के कई सदस्य उपस्थित थे।
राज्यपाल के आगमन को लेकर जिला पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए थे। यह राज्यपाल का भागलपुर विश्वविद्यालय में एक सप्ताह के भीतर दूसरा कार्यक्रम था, जो विश्वविद्यालय के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर था।