बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर शुक्रवार को मंदार पर्वत के शिखर पर स्थित मंदारेश्वर काशी विश्वनाथ मंदिर के जीर्णोद्धार एवं भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होने मुख्य अतिथि के तौर पर मंदार की पावन धरती पर पहुंचे एवं उन्होंने मंदार की अलौकिक खूबसूरती का दीदार किया। राज्यपाल सुबह दस बजे के करीब अद्वैत मिशन मैदान में बनाये गए हेलीपैड पर उतरे। जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
एवं केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे, भागलपुर कमिश्नर दयानिधि पांडे एवं रेंज डीआईजी विवेकानंद,पूर्व सांसद पुतुल कुमारी, बांका डीएम अंशुल कुमार एसपी डॉ सत्य प्रकाश, बांका विधायक रामनारायण मंडल कटोरिया विधायक निक्की हेंब्रम,कहलगांव विधायक पवन यादव सहित अन्य लोगों ने उनका स्वागत किया।
अद्वैत मिशन से राज्यपाल रोपवे के जरिये मंदार पर्वत के शिखर पर पहुंचे। जहां उन्होंने केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे में साथ मंदारेश्वर काशी विश्वनाथ मंदिर का शिलान्यास एवं भूमि पूजन किया। इसके बाद राज्यपाल का काफिला मधुसूदन मंदिर पहुंचा जहां उन्होंने भगवान का दर्शन किया एवं इसके बाद वे गुरुधाम पहुँचे।जहां बटुकों ने उनका स्वागत किया। राज्यपाल के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही ।डीएम एवं एसपी समेत सभी पदाधिकारी सुरक्षा का जायजा लेते रहे। चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात रहे।