- 5 लाख तक के तमाम कर्ज माफी माफी व मऊ कांड के मृतकों को न्याय की मांग
नवगछिया – भाकपा-माले, खेग्रामस व स्वयं सहायता समूह संघर्ष समिति (ऐपवा) के राज्यव्यापी आह्वान पर आज 11 जून को कर्जा मुक्ति दिवस मनाया गया. सभी गरीबों-मजदूरों का 5 लाख तक तमाम कर्जों की माफी व समस्तीपुर के मऊ कांड के मृतकों के न्याय के लिए भाकपा-माले ने स्थानीय शहीद मुंशी साह चौक पर प्रदर्शन किया. झंडे-बैनर व मांग पट्टिकाओं से लैश पार्टी कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारे लगाए और मऊ की दिल दहला देने वाली कथित आत्महत्या कांड के लिए केंद्र-राज्य की.
मोदी-नीतीश सरकार को जिम्मेदार ठहराया. प्रदर्शन का नेतृत्व भाकपा-माले के जिला सचिव बिंदेश्वरी मंडल व इनौस के राज्य सहसचिव गौरीशंकर राय ने किया. प्रदर्शन में राधेश्याम रजक, वकील मंडल, रवि मिश्रा, श्यामलाल मंडल, जयन्त कुमार, मनोज शर्मा, रंजीत शर्मा, मलकीत शर्मा, संजय शर्मा, रुदल मंडल, श्रवण मंडल, लक्ष्मी कुमार राय, मोहन चौधरी उर्फ महील, रविन्द्र साहनी, बबलू कुमार, अरविंद यादव आदि शामिल हुए.