


नवगछिया. रक्षाबंधन में शिक्षकों की छुट्टी रद्द करने को लेकर तेतरी चौक पर मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया. मौके पर प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने कहा कि बिहार की घमंडी सरकार लगातार तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है. चाचा-भतीजे की सरकार हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने से बाज नहीं आती है. बिहार में अब क्या हिंदू अपने त्योहार भी नहीं मना सकते हैं. रक्षाबंधन पर शिक्षकों की छुट्टी रद्द करके नीतीश कुमार ने हिंदू की भावनाओं से खिलवाड़ किया है. मौके पर क्षेत्रीय सह प्रभारी मनीष कुमार पांडेय व नवगछिया जिलाध्यक्ष मुक्तिनाथ सिंह निषाद व कार्यकर्ता मौजूद थे.
